न्यूज 21भारत मिल्कीपुर अयोध्या
विधायक रामचन्द्र यादव के पास भी है मिल्कीपुर में समर्थकों की बडी फौज है।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जन चौपाल को किया संबोधित।
अयोध्या मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव को लेकर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के साथ चंद्र भानु पासवान के समर्थन में कई जगहों पर की आयोजित जन चौपाल 5 फरवरी को होना है मतदान दो दिन बचे हैं। मतदान होने के लिए इसको लेकर विधायक रामचंद्र यादव ने झोंकी है अपनी ताकत मिल रहा है चंद्र भानु पासवान को भर पूर्व समर्थन उपचुनाव को लेकर मिल्कीपुर विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छ्ठी बार आ चुके हैं। विधायक रामचंद्र यादव ने मुख्यमंत्री कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं व हजारों समर्थकों के साथ शामिल थे।
राजनीति मिल्कीपुर से समझिये मिल्कीपुर उपचुनाव में वैसे तो सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी व भरतीय जनता पार्टी के बीच है भारतीय जनता पार्टी हो या समाजवादी पार्टी जीत के लिए रात दिन एक किए हुए हैं। अजीत प्रसाद व चंद्रभानु पासवान से हटकर राजनीति के चाण्यक कहे जाने वाले एक किरदारों मैं रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव,भी है जो मिल्कीपुर चुनाव में कमल खिलाने में लगे हैं। चौपाल,इनायतनगर,अस्थाना,रामपट्टी,तेलईपुरवा,किनौली,सतनापुपुर,चिरोली,में आयोजित की जनचौपाल में मां कामाख्या नगर पंचायत के चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला, मिल्कीपुर पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, समाज सेवी संतोष यादव, जयशंकर मौर्या आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत