अमेठी में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक की मौत

SHARE:

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी जनपद के मुंशीगंज थाना अंतर्गत गरथोलिया गांव में 06 अक्टूबर सोमवार को जश्न के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में देव यादव पुत्र संजय यादव को गोली लग गई जिससे अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग़रथोलिया गांव निवासी मस्तराम यादव पुत्र रामस्वरूप यादव के घर पुत्री के जन्म के उपलक्ष्य में निकासन का कार्यक्रम था, इस कार्यक्रम में मस्तराम के रिश्तेदार परिवार और इष्ट मित्र भी शामिल हुए थे, इसी कार्यक्रम में शामिल होने देव यादव पुत्र संजय कुमार यादव निवासी मुराइन का पुरवा गरथोलिया भी आमंत्रित था, रात करीब 10:30 बजे डीजे की धुन पर अपना जलवा दिखाने  के चक्कर में देव यादव ने देशी तमंचे से फायर कर दिया लेकिन गोली आगे निकलने की बजाय बैक मार गई और उसके सीने में घुस गई।गंभीर हालात में परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। करीब आधे घंटे बाद अस्पताल प्रशासन ने मुंशीगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।करीब 10 घंटे का समय बीतने वाला है, लेकिन न तो मृतक के परिजन या आयोजनकर्ता किसी ने भी तहरीर नही दी है। मृतक देव यादव 19 वर्ष दिल्ली में रहता था और दो दिन पहले ही इस कार्यक्रम में शामिल होने अमेठी अपने गांव आया था।

तहरीर न देने का कारण?

मौत अवैध असलहे के चलने से हुई है इसलिए जांच की आंच से देव के परिवार के साथ -साथ,आयोजक परिवार के भी झुलसने की संभावना को दरकिनार नहीं किया जा सकता।

पुलिस के अनुसार

वहीं पूरे मामले पर मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी तक किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है. अगर तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी

 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now