न्यूज 21भारत अमेठी
उत्तर प्रदेश के अमेठी में आलोक प्रमोद स्कूल के अंदर नकली खाद बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई थी। इसी मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल का निरीक्षण किया।शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल परिसर का दौरा किया और मान्यता के कागजात, रेंट एग्रीमेंट और अन्य दस्तावेजों की जांच की।
जांच में पाया गया कि जिस हिस्से में नकली खाद बनाई जा रही थी, वह स्कूल कैंपस के भीतर ही है। हालांकि, वह उस मुख्य बिल्डिंग से थोड़ा दूर है जहाँ कक्षाएं चलती हैं।
स्कूल मैनेजर का कहना है कि उन्हें इस अवैध गतिविधि की जानकारी नहीं थी। उनके मुताबिक, उन्होंने गोदाम के नाम पर वह जगह किराए पर दी थी और उन्हें धोखे में रखा गया.जब तक स्कूल की मुख्य बिल्डिंग को उस विवादित हिस्से से पूरी तरह अलग नहीं कर दिया जाता, तब तक स्कूल में बच्चों की पढ़ाई पर रोक लगा दी गई है।

जिन कमरों में खाद बनाई जा रही थी, उन्हें पहले ही सील कर दिया गया है।अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि वैकल्पिक व्यवस्था होने और परिसर को सुरक्षित घोषित किए जाने के बाद ही स्कूल दोबारा खुलेगा।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




