कृषि भवन ताला में चार दिवसीय किसान मेला शुरू, 38 प्रगतिशील किसान हुए सम्मानित।

SHARE:

न्यूज 21भारत अमेठी 

नवीन कृषि तकनीक और सरकारी योजनाओं से किसानों को जोड़ने का प्रयास।

अमेठी। कृषि विभाग द्वारा आज चार दिवसीय पारम्परिक ग्राम्य किसान मेला एवं किसान सम्मान दिवस का आयोजन कृषि भवन, ताला, अमेठी में किया गया। इस किसान मेले का उद्देश्य किसानों को कृषि से जुड़ी नवीन तकनीकों, सरकारी योजनाओं तथा विभागीय सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराना रहा। किसान मेले में कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन, बैंक, सहकारिता, समाज कल्याण, उद्योग, स्वयं सहायता समूह, दुग्ध सहित विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए, जहां किसानों को विभागीय योजनाओं, अनुदान, तकनीकी सहायता एवं लाभकारी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि एवं मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा जनपद में उत्कृष्ट उत्पादन करने वाले 38 प्रगतिशील किसानों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। किसानों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि किसान नकदी फसलों को बढ़ावा दें तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं नवीन कृषि तकनीकों को अपनाकर खेती करें, जिससे आय में वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकते हैं। मेले के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों, कृषि एवं अन्य विभागों के अधिकारियों तथा प्रगतिशील किसानों द्वारा मृदा परीक्षण, फसल चक्र, संतुलित उर्वरकों के प्रयोग एवं उन्नत खेती के तरीकों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त किसानों को शासन की योजनाओं से नियमानुसार आच्छादित किया जाए।

साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की कि वे चार दिवसीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी प्राप्त करें। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सत्येन्द्र कुमार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा राम प्रसाद मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार, सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान बंधु उपस्थित रहे। किसान मेले के माध्यम से किसानों को तकनीकी ज्ञान, योजनाओं की जानकारी एवं प्रोत्साहन प्रदान कर कृषि विकास को गति देने का प्रयास किया जा रहा है।

विनोद यादव की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now