क्षेत्र पंचायत की बैठक में बवाल, जनप्रतिनिधियों में चली थप्पड़-पिटाई,100 की स्पीड से भागे विधायक

SHARE:

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

आपसे बेहतर तो सोनू-मोनू हैं…”यह सुनते ही बिगड़ा मामला, दुबेपुर ब्लॉक परिसर में हंगामा

सुलतानपुर। दुबेपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गई जब एक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने विधायक पर तंज कसते हुए कहा “आपसे बेहतर तो सोनू-मोनू हैं, कम से कम वो शिकायत तो सुनते हैं।”

इस टिप्पणी से विधायक के करीबी बीडीसी बुरी तरह तिलमिला गए और भरे मीटिंग हॉल में ही उस जनप्रतिनिधि को थप्पड़ जड़ दिया। बात यहीं नहीं रुकी —उसे बाहर ले जाकर जमकर पीटा गया।

मौके पर मौजूद एक प्रधान और बीडीसी ने इसका विरोध किया और पिटाई करने वाले विधायक समर्थक बीडीसी को दौड़ाकर पीटा। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और गाली-गलौज, हाथापाई, लात-घूंसे तक की नौबत आ गई।

स्थिति बिगड़ती देख विधायक अपने समर्थक प्रधान कों अपनी गाड़ी में बैठाकर और अन्य जनप्रतिनिधि मौके से 100 की स्पीड में गाड़ी लेकर भाग निकले…..।

ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now