गजब: यूपी के इस जिले में शराब बिक्री का लाइसेंस पाने के लिए 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी ने किया आवेदन

SHARE:

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। उत्तर प्रदेश में शराब बिक्री का अक्सर महिलाएं विरोध करती रही हैं, लेकिन अमेठी में इस बार एक अनोखा नजारा देखने को मिला। आबकारी विभाग की दुकानों के लाइसेंस के लिए 21 साल की बहू से लेकर 85 साल की दादी तक ने आवेदन किया है। यह न केवल सामाजिक सोच में बदलाव का संकेत है, बल्कि सरकार की नई आबकारी नीति का प्रभाव भी दर्शाता है।

आबकारी विभाग के अनुसार इस बार मिले आवेदनों में 40 फीसदी से अधिक महिलाएं शामिल हैं, जो अब तक शराब की बिक्री और खपत का विरोध करती आई थीं। विभाग की ओर से एक मॉडल शॉप समेत 85 कंपोजिट, 142 देशी शराब और सात भांग की दुकानों के लिए आवेदन मांगे गए थे। दिलचस्प बात यह रही कि आवेदन शुल्क वापस न होने के बावजूद विभाग को 1307 लोगों से 2907 आवेदन प्राप्त हुए।

जब अधिकारियों ने आवेदनों की जांच की, तो वे यह देखकर चौंक गए कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। इसमें युवा बहुओं से लेकर बुजुर्ग दादियों तक के नाम शामिल हैं।

अब सवाल यह है कि इनमें से कितनी महिलाओं को आबकारी दुकान का लाइसेंस मिलेगा। इसका जवाब 6 मार्च को ई-लॉटरी के बाद मिलेगा, लेकिन यह साफ हो गया है कि महिलाएं रोजगार और आय बढ़ाने के लिए किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने को तैयार नहीं हैं।

वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के कारण आबकारी विभाग को मार्च महीने में करीब 15 करोड़ रुपये की आय आवेदन शुल्क के रूप में मिली है, जो वापस भी नहीं होगी। राजस्व जुटाने में आबकारी विभाग हमेशा अव्वल रहता है, और इस बार भी उसने सरकार के खजाने में बड़ा योगदान दिया है।

करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now