गरीबों का वोट काटकर भाजपा लोकतंत्र की हत्या करना चाहती है : संजय सिंह

SHARE:

न्यूज 21भारत रामपुर

जिस दिन वोट खत्म हुआ, उस दिन सत्ता लाठी से राज करेगी : संजय सिंह

भाजपा द्वारा लोकतंत्र और संविधान पर हो रहे सुनियोजित हमलों के खिलाफ आज रामपुर की धरती से एक निर्णायक संघर्ष का आगाज़ हुआ। आम आदमी पार्टी की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा का शुभारंभ रविवार को आसरा कॉलोनी, पहाड़ी गेट, रामपुर से हुआ। प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गांधी समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर वोट और संविधान की रक्षा की इस लड़ाई का संकल्प लिया। संजय सिंह के नेतृत्व में शुरू हुई इस 6 दिवसीय पदयात्रा के माध्यम से एसआईआर के नाम पर मतदाता सूची से नाम काटने, गरीब-दलित-पिछड़े-अल्पसंख्यकों के वोट छीनने और संविधान को कमजोर करने की साजिशों के खिलाफ जनता को संगठित किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया कि वोट और संविधान की चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर संजय सिंह ने कहा कि बापू ने जीवन भर अहिंसा, भाईचारे और लोकतंत्र की रक्षा का संदेश दिया और आज उसी विचारधारा को बचाने का संकल्प रामपुर की धरती से लिया गया है। उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति से न देश बन सकता है और न समाज, इसलिए यह पदयात्रा सिर्फ एक पैदल मार्च नहीं बल्कि लोकतंत्र को बचाने की हुंकार है।

आसरा कालोनी, पहाड़ी गेट पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार मिलकर साढ़े तीन करोड़ वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी साजिश के खिलाफ यह पदयात्रा शुरू की गई है, क्योंकि अब यह लड़ाई केवल चुनाव की नहीं बल्कि वोट, संविधान, लोकतंत्र और स्वाभिमान को बचाने की लड़ाई है। संजय सिंह ने कहा कि वोट की ताकत ही वह ताकत है जिसके सामने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक को झुकना पड़ता है, लेकिन जिस दिन वोट का अधिकार खत्म हो गया, उस दिन सत्ता लाठी के दम पर जनता को कुचल देगी।

संजय सिंह ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान लिखते समय स्पष्ट किया था कि राष्ट्रपति और गांव में रहने वाले मजदूर के वोट की कीमत एक समान होगी, लेकिन आज उसी अधिकार पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने मुरादाबाद में बीएलओ सर्वेश सिंह की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि दबाव में आकर उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाया और जान दे दी। देश में 40 से अधिक बीएलओ आत्महत्या कर चुके हैं, लेकिन भाजपा सरकार को केवल अपने वोट चोरी के लक्ष्य की चिंता है। उन्होंने रामपुर की 80 वर्षीय बीमार बुजुर्ग महिला नूरजहां का उदाहरण देते हुए कहा कि नियमों के तहत एसआईआर फॉर्म भरने के बावजूद योगी सरकार ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी, जो सत्ता की संवेदनहीनता और क्रूरता को उजागर करता है।

संजय सिंह ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संसद में प्रदूषण से हर साल 20 लाख मौतों, बेरोजगारी, किसानों को खाद न मिलने, रुपये की गिरावट और बीएलओ की मौत जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा से सरकार भागती है और केवल वंदे मातरम् पर बात करने और नफरत की राजनीति करना चाहती है। उन्होंने मनरेगा में भ्रष्टाचार, महात्मा गांधी के नाम को हटाने, स्कूल बंद करने और डिटेंशन सेंटर की योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी जिस दिन सत्ता में आई, सबसे पहले स्कूलों और अस्पतालों को मजबूत करेगी। उन्होंने साफ कहा कि छह दिन की इस पदयात्रा में रोजगार, किसान, मजदूर और वोट चोरी—हर मुद्दे पर सरकार को बेनकाब किया जाएगा और यह संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगा।

बताते चलें कि 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक चलने वाली यह पदयात्रा रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद और अमरोहा तक जाएगी। पदयात्रा के दौरान जगह-जगह जनसभाएं और जनसंवाद आयोजित कर आम जनता को वोट और संविधान बचाने की लड़ाई से जोड़ा जाएगा।

पदयात्रा के पहले दिन का समापन रात्रि विश्राम के साथ हुआ। पदयात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर रात्रि विश्राम के लिए जे.आर. पैलेस, अंबेडकर पार्क के पास, सीआरपीएफ के सामने, मुरादाबाद रोड, रामपुर पहुंची। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने संजय सिंह का जोरदार स्वागत किया और पदयात्रा में शामिल होकर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के इस आंदोलन को समर्थन दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट रामपुर

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now