न्यूज 21भारत छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से ऐसा शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है जिसने सबको झकझोर दिया है। तमनार में कोयला खदान के विरोध में उतरी भीड़ और आंदोलन की आड़ में कुछ लोगों का असली चेहरा सामने आया है।भीड़ ने अपनी ड्यूटी निभा रही महिला आरक्षी के कपड़े फाड़ दिए और उसे अर्धनग्न कर गालियां दी।
दौड़ाकर महिला को खेत में गिरा दिया। उसके कपड़े नोचने लगे। वो अपना तन ढकती रही। रो-रोकर उनको भाई कहती रही जो उसके कपड़े फाड़ रहे थे। ”छोड़ दो भाई…प्लीज…मैं अब नहीं आउंगी।मुझे यहां भेजा गया है.” रो रही महिला एक हाथ से अपना शरीर ढक रही थी और दूसरे हाथ से उन्हें रोकने की कोशिश करती रही।उसने खूब मिन्नतें की…वापस न आने की गुहार लगाई।उसने उन्हें भाई तक कहा…शायद इसलिए कि उसके कपड़े फाड़ने और गाली देने वाले पसीज जाएं, पर वे नहीं माने।
बता दें कि यह घटना 27 दिसंबर 2025 की बताई जा रही है. इस घटना से पहले एक हिंसक झड़प के दौरान एक महिला पुलिस इंस्पेक्टर को लात मारे जाने का भी वीडियो आया था।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि अभी हम बांकि फुटेज को भी बारिकी से देख रहे हैं और अन्य लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
क्यों हो रहा प्रदर्शन
ये विरोध प्रदर्शन 27 दिसंबर को जेपीएल कोयला खदान के खिलाफ किया जा रहा था. इस कोयला खदान से प्रभावित 14 गांवों के हजारों लोग 12 दिसंबर से ही धरने पर बैठे है. उनकी डिमांड पूरी नहीं होने पर उन्हीं गांववालों ने 27 दिसंबर 2025 की सुबह लगभग 9 बजे लिबरा चौक पर धरना देने लगें।
इस दौरान उस चौक पर लगभग 300 से ज्यादा गांव वाले जमा हो गए और सड़क पर बैठकर गाड़ियों की आवाजाही को प्रभावित करने लगें। भीड़ को देखकर लगभग 10 बजे कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।उन्होंने वहां धरना दे रहे लोगों को समझाने की कोशिश की जिसके बाद कुछ देर तक तो माहौल शांत रहा लेकिन दोपहर तक, आसपास के गांवों से और लोग भी मौके पर पहुंचने लगे और भीड़ की संख्या और भी ज्यादा बढ़ गई।
ब्यूरो रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




