ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, चचेरा भाई गंभीर घायल

SHARE:

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी। 4 अक्टूबर शनिवार दोपहर 2:30 बजे पीपरपुर क्षेत्र के आसलदेव चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, हनुमंत सिंह (38) अपने चचेरे भाई शिव सिंह के साथ दवा लेकर सुल्तानपुर से लौट रहे थे। दुर्गापुर-अमेठी मार्ग पर आसलदेव इंटर कॉलेज मोड़ के पास उनकी बाइक को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भादर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हनुमंत सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल शिव सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों ने हेलमेट पहन रखे थे, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि उन्हें गंभीर चोटें आईं।


घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक रामराज कुशवाहा ने बताया कि ट्रक चालक हादसे के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। उन्होंने कहा कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now