न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बाईपास स्थित मां की रसोई होटल के पास मंगलवार देर रात को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को तत्काल अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान मोनू यादव (28 वर्ष) पुत्र राम अजोर निवासी बघवरिया कटरा फूल कुंवर और दिग्विजय सिंह (50 वर्ष) , वहीं इस हादसे में शिव नाथ (30 वर्ष) पुत्र राम लाल घायल बताया जा रहा है,जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कारवाही चालू कर दिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




