न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
एफटीसी कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को अनुपालन का दिया आदेश
हत्या के केस की गवाही में लगातार लापरवाही बरतने का मामला
सुल्तानपुर। हत्या के केस में कोर्ट के बार-बार आदेश के बावजूद भी गवाही के लिए हाजिर न होने वाले पीजीआई लखनऊ में तैनात चिकित्सक डॉ रवि प्रकाश वर्मा के खिलाफ एफटीसी द्वितीय की अदालत ने कड़ा रुख अपनाया है। फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट जज राकेश यादव ने साक्षी चिकित्सक को गिरफ्तार कर पेश करने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर को आदेशित किया है। मामले में सुनवाई के लिए चार अक्टूबर की तारीख तय की गई है।
अमेठी जिले के रामगंज थाने के अग्रेसर गांव की रहने वाली कमला देवी ने 27 अक्टूबर 2021 की घटना बताते हुए अपने पति राम किशोर पर हुए जानलेवा हमले समेत अन्य आरोपो में मुकदमा दर्ज कराया था। उनके पति राम किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी,जिसके चलते पुलिस ने हत्या के धारा की बढ़ोतरी कर अपनी जांच आगे बढ़ाई। मामले में गांव के ही आरोपी त्रयायुधनाथ शुक्ल उर्फ चिरकुट का नाम सामने आया,जिसके खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया। मामले का विचारण एफटीसी द्वितीय की अदालत में चल रहा है। मामले में पोस्टमार्टम के गवाह डॉ रवि प्रकाश वर्मा कई तिथियो से गैरहाजिर चल रहे है, जिन्हें अदालत से बार-बार सूचना भेजी गई,लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहे हैं। अदालत ने उनकी लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए उनके विरुद्ध गैर जमानतीय वारंट जारी कर पुलिस कमिश्नर लखनऊ को उनकी गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश कराने का आदेश दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सुल्तानपुर
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




