न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा ठाकुर गांव में देर शाम शौच के लिए गए एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया।
गंभीर रूप से घायल युवक की सुल्तानपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान रतनेश मिश्रा (20) पुत्र संतोष मिश्रा निवासी पिंडारा ठाकुर गांव के रूप में हुई है।

परिजनों के अनुसार रतनेश देर शाम घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।युवक की चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तत्काल मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सुल्तानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

युवक के शरीर पर धारदार हथियार से किए गए कई वार के निशान पाए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।गांव में घटना के बाद से शोक और दहशत का माहौल है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत




