न्यूज 21भारत अमेठी
जनपद मुख्यालय गौरीगंज में सड़क सुरक्षा माह के तहत 13वें दिन एआरटीओ अमेठी एवं पीटीओ अमेठी के संयुक्त तत्वावधान में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

परिवहन विभाग अमेठी द्वारा जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के नजदीक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट का वितरण किया गया ।साथ ही परिवर्तन दल अमेठी द्वारा लगभग 35 वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाने की कार्यवाही भी की गई ।जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ई-रिक्शा के लिए निश्चित रूट प्रणाली लागू किए जाने एवं ई-रिक्शा के निश्चित रूट हेतु कलर कोड निर्धारित किए जाने के निर्देश के अनुपालन में लगभग 50 ई रिक्शा में निश्चित रूट हेतु कलर कोट करते हुए ई-रिक्शा चालकों को रूट प्रणाली के संबंध में जानकारी प्रदान की गई ।साथ ही साथ प्रवर्तन दल ने कार्यवाही करते हुए 30 चालान हेलमेट के अभियोग में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना लगे होने के अभियोग में 05 चालान ,बीमा के अभियोग में 10 चालान फिटनेस के अभियोग में 07 तथा बकाया टैक्स के अभियोग में 02 वाहनों का चालान/ बंद करने की कार्यवाही की गई।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि यदि लोग वाहन चलाते समय इन सावधानियों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है।
इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और उन्होंने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का संकल्प लिया।
ब्यूरो रिपोर्ट अमेठी
Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत



