होलागढ़ में हमारा आंगन हमारे बच्चे, एक दिवसीय कार्यशाला हुई सम्पन्न 

SHARE:

न्यूज 21भारत प्रयागराज

होलागढ ( प्रयागराज)बुधवार को विकास खंड होलागढ़ के बीआरसी कार्यालय परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के संयोजन एवं तत्वाधान में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा व खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़ संजीव रत्न द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। बाल वाटिका में पढ़ने वाले बच्चों तथा रेडिनेस कार्यक्रम में 80 फीसदी से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने वाले बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नोडल शिक्षकों को सम्मानित किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लाल जी शर्मा ने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने एवं स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर विचार व्यक्त किये । खण्ड विकास अधिकारी होलागढ़ संजीव रत्न द्वारा अपने उद्बोधन में आयु वर्ग 5-8 तक के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में चिह्नित किया गया है। उन्होंने सभी अभिभावकों को बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्राथमिक विद्यालयों में नियमित भेजने के लिए प्रेरित किया।रेडीनेस नोडल एआरपी फिरोज आलम खां ने हमारा आंगन हमारे बच्चे स्लोगन को भावनात्मकरूप से देखने व समझने की बात कही । आंगनबाड़ी और नोडल शिक्षकों को स्वप्रेरित रहते हुए, नन्हे मुन्नों को खेल खेल में, सिखाने और निपुण बनाने की बात कही, उन्होंने तुलनात्मक शब्द बच्चों के लिये प्रयोग न करने की बात कही। एआरपी आशुतोष कुमार ने निपुण लक्ष्य कैसे प्राप्त हो, इस पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं शिक्षकों से चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए अग्रसर रहने की अपील की।शिक्षकों से कहा कि बच्चों को शिक्षित करें, संबंधित संसाधन ब्लाक द्वारा उपलब्ध कराये जाएंगें साथ ही ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने का आवाहन करते हुए पूरे मनोयोग से बच्चों का भविष्य संवारने के लिये सभी को उत्साहित किया।

इस अवसर पर विकासखंड के नोडल शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं रेडिनेस नोडल शिक्षक संकुल संयुक्त रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकासखंड के सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया जैसे प्रा०वि०धूसूरपुर की छात्रा खुशी प्रा०अ०सुजीत कुमार प्राथमिक विद्यालय अचल का पूरा की छात्रा आशी यादव प्रा०अ०अभय शंकर पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय हरी डीह की छात्रा आस्था प्रा०अ०आलोक श्रीवास्तव सहित कई विद्यालयों पुरस्कार दिया गया।इसी के क्रम में नोडल शिक्षक संकुल शहला वर्मा एवम रक्षा जायसवाल, नोडल शिक्षकों आगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यशाला में नोडल शिक्षकों द्वारा टीएलएम मेला लगाया गया। कार्यशाला के अंत में हितधारकों द्वारा बच्चों को निपुण बनाने में अपना अमूल्य योगदान देने की शपथ लेते हुए, कार्यक्रम का समापन किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे इस कार्यक्रम में उपस्थित खंड विकास अधिकारी संजीव रत्न खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लाल जी शर्मा एआरपी गुंजन सिंह दुर्गेश केसरवानी आशुतोष कुमार फिरोज आलम धर्मेंद्र पटेल अमित कुमार मिश्र अभय शंकर पाण्डेय सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहीं।

राकेश यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Join us on:

Leave a Comment

शहर चुनें

Follow Us Now

Follow Us Now