Amethi News: पूरा मामला रामशाहपुर गांव के रहने वाले अनुज शुक्ला की पत्नी को पित्त की थैली में पथरी थी। 14 सितंबर को परिजनों ने उसे मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 15 सितम्बर को डॉक्टर ऑपरेशन के लिए ओटी में लेकर गए। ऑपरेशन के पहले महिला को एनेस्थीसिया का डोज दिया गया, जिसके बाद वो कोमा में चली गई।परिजनों को जानकारी होने के बाद अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए मुंशीगंज और पीपरपुर पुलिस के अलावा पीएसी को तैनात कर दिया गया। खुद गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर डटे रहे। संजय गांधी अस्पताल में देर रात तक चली गहमा गहमी के बीच अस्पताल प्रशासन ने महिला को लखनऊ रेफर कर दिया। परिजन महिला को लेकर मेंदांता अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव लेकर देर शाम लगभग 8 बजे के करीब संजय गाँधी अस्पताल के गेट के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया ,तथा प्रशासन को मांग पत्र तथा तहरीर सौपा तहरीर में अस्पताल प्रशासन तथा अस्पताल ट्रस्टी के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया गया है । वहीं किसी भी असामान्य स्थिति से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुला किया गया है।