July 7, 2025 6:58 pm

Login/Sign Up

अमेठी में एनडीए के सहयोगी दल ने 2024को लेकर तैयारियां की शुरू

एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार अमेठी के जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद वर्मा ने जिले से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं से लगातार कर रहे संपर्क इसी क्रम में आज विधानसभा 184 जगदीशपुर जनपद अमेठी में दिनांक 20.9.2023 को श्री महेंद्र प्रताप सिंह के आवास ग्राम नौडाड जगदीशपुर अमेठी पर श्री कुंवर बहादुर सिंह अध्यक्ष विधानसभा जगदीशपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि श्री भोला प्रसाद वर्मा जिला अध्यक्ष अपना दल (एस) अमेठी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री ब्रह्म सिंह आदि उपस्थित रहे बैठक में कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया

1- माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश अनुसार अपना दल (एस) की बैठक में अमेठी के जिला अध्यक्ष जिला उपाध्यक्ष ,मीडिया प्रभारी करुणा शंकर वर्मा एवं अशोक मिश्र जिला महासचिव एवं रामकल्प जिला सचिव के समक्ष विचार किया गया कि  जोन अध्यक्ष सैक्टर जोन अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष स्तर तक के पदाधिकारी का चयन  किया गया ।

2-बैठक में सर्वसम्मत से तय हुआ कि विधानसभा जगदीशपुर का अध्यक्ष श्री कुंवर बहादुर सिंह s/oश्री शिव हर्ष सिंह ग्राम डुमियरा सुल्तानपुर तथा विधानसभा के पश्चिमी जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र प्रकाश सिंह उत्तरी जोन अध्यक्ष श्री सुधीर सिंह डुमियरा तथा दक्षिणी जोन अध्यक्ष श्री संजय सिंह मछरिया को चयनित किया गया

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें