July 7, 2025 2:01 pm

Login/Sign Up

186 विधानसभा अमेठी में सपा, बसपा, कांग्रेस,को कमजोर करने में जुटा अपना दल (एस)

न्यूज़ 21 भारत अमेठी
जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पार्टियों में भी हलचल तेज हो गई है वहीं एनडीए के घटक दल अपना दल (एस) ने भी कमर कस ली है । पार्टी 186 विधानसभा अमेठी में भी अपने पार्टी को मजबूत करने के लिए लगातार मेहनत कर रही है अमेठी के अपना दल (एस)   शिवम् तिवारी विधानसभा अध्यक्ष अमेठी की अध्यक्षता में लगातार पार्टी का वर्चस्व बढ़ रहा है | आए दिन देखा जा रहा है कि मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष भोला प्रसाद पटेल की अगुवाई में लगातार लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है | शिवम् तिवारी विधानसभा अध्यक्ष जी ने बताया कि लोग पहले के राजनीतिक दलों से पीड़ित है कहीं ना कहीं अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं इसलिए लोग हमारे साथ अपना दल एस पार्टी की विचारधारा से लगातार जुड़ रहे हैं  | वही आज 186 विधानसभा अमेठी कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री भोला प्रसाद पटेल, जिला मीडिया प्रभारी श्री करुणा शंकर वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष  शिवम तिवारी , सीमा देवी ब्लॉक अध्यक्ष भेटुआ, तथा राम उजागर यादव विधानसभा उपाध्यक्ष, रवि कोरी ब्लॉक सचिव संग्रामपुर,आज की मौजूदगी में बसपा, व कांग्रेस दलों से आए महिलाएं और पुरुषों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई |

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें