April 4, 2025 6:47 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जब रावण से भिड़ा पुलिसवाला तो मच गयी अफरातफरी !

न्यूज़ 21 भारत आगरा 

ताजा मामला है उत्तर प्रदेश के आगरा जिले का आगरा में रामलीला चल रही थी और रामलीला में सीता हरण का प्रसंग चल रहा था तभी वहा हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया । रामलीला में जब रावण सीता माता को ले जाने लगा तभी एक जीआरपी सिपाही मंच पर चढ़ गया और रावण से भिड़ गया बोला कि मैं हनुमान जी का भक्त हूं मैं सीता माता को नहीं ले जाने दूंगा।

जीआरपी सिपाही की ऐसी हरकत देख रावण का रोल निभा रहा कलाकार डर गया । यह सब होता देख वहां पर लोगों में तनातनी का माहौल हो गया। इसके बाद वहां मौजूद रामलीला कमेटी के अध्यक्ष  तथा वहां मौजूद विधायक ने सिपाही को हटाया मगर फिर भी वह नहीं माना वह मंच के पास से कमेंट करता रहा इसके बाद वह फिर से मंच पर आ गया विधायक ने उसे हाथ पड़कर वहां से हटाया इसके बाद रामलीला कमेटी के लोग भी आ गए उन लोगों ने सिपाही को किसी तरह से रामलीला मंच से हटाया।

विधायक ने कहा नशे में था सिपाही

विधायक पुरुषोत्तम खंडे वाले ने बताया कि जीआरपी सिपाही बहुत नशे में था | इसी वजह से रामलीला मंच में बाधा उत्पन्न हुई | उसे समझाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन उसे कुछ होश नहीं था | जबकि आज तो राम जन्म की लीला थी | इसके बाद विधायक पुरुषोत्तम खंडेवाल ने वहां के पुलिस कमिश्नर को इस बारे में अवगत कराया।

वीआरएस लेकर बनुगा साधु

सिपाही हरिश्चंद्र कहना है कि मैं हनुमान जी का भक्त हूं | रावण सीता माता को ले जा रहा था यह मुझे देखा नहीं गया | मैं हनुमान जी का पाठ भी करता हूं । मैं भारत का नागरिक हूं ।और किसी भी मां बहन के साथ ऐसी हरकत होते नहीं देख सकता ।मैंने शराब नहीं पी थी । इससे मैं बहुत आहत हूं अब मैं  वीआरएस लेकर साधु बनेगा।

वही जीआरपी सीओ विजय कुमार का कहना है वीडियो सामने आने के बाद सिपाही हरिश्चंद्र को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें