न्यूज 21भारत अमेठी
थमता नही दिख रहा है संजय गांधी अस्पताल का विवाद आपको बता दे की अभी कुछ दिन पूर्व संजय गांधी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से 23 वर्षीय विवाहिता की आपरेशन के पूर्व ही एनएसथिशिया की ओवरडोज के कारण हो गई थी मौत । इस मामले को प्रशाशन ने गंभीरता से लिया और अस्पताल के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था। लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश से अभी 2दिन पूर्व ही अस्पताल की सेवा को बहाल कर दिया । लेकिन बेटी दिव्या शुक्ला जिसकी मृत्यु संजय गांधी अस्पताल की लापरवाही के कारण हो गई थी। उसके लिए आज पुनः बहन की आत्मा की शांति और उसके अनाथ हुए मासूम बच्चे को न्याय के लिए एडवोकेट कालिका प्रसाद मिश्रा की अगुवाई में जन आंदोलन के क्रम में कैंडल मार्च निकाला गया।
कैंडल मार्च सूरज नगर चौराहा,सरुवांवा,ब्लॉक भेटुआ में क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा निकाला गया।जिसमें ग्राम मरेड़िका,सेमरा,पांडेय का पुरवा आदि के संभ्रांतगण श्री अश्वनी शुक्ल,बाबूलाल तिवारी,मुन्नू पांडेय,शिवपाल,राजेश यादव,राहुल आदि उपस्थित रहे।पर्चे बाँटकर और कैंडल मार्च द्वारा यह जन आंदोलन पीड़ित परिवार की माँगे एक करोड़ की आर्थिक सहायता, दोषियों को सज़ा, परिवार को नौकरी और दस माह के मासूम बच्चे के समुचित भरण पोषण की व्यवस्था तक जारी रहेगा ।