न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़/ प्रयागराज
आरोपियों की तलाश में मुखबिर की सूचना पर होलागढ़ पुलिस ने एक गैंगस्टर में वांछित अभियुक्त को धर दबोचा मामला इस प्रकार है कि गैंगस्टर की विवेचना होलागढ़ थाने से की जा रही थी काफी दिनों से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था गैंगस्टर होलागढ़ थानाध्यक्ष संदीप कुमार व हमराही के साथ गश्त पर निकले थे कि अचानक सूचना मिलने पर थाना फाफामऊ में पंजीकृत गैंगस्टर मैं वांछित अभियुक्त कमलेश कुमार पुत्र मानसिंह निवासी मोहन गंजगोहरी थाना फाफामऊ प्रयागराज उम्र 35 वर्ष को लगभग 08:30 के करीब घर से ही किया गिरफ्तार होलागढ़ पुलिस गैंगस्टर के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए भेजा जेल।
राकेश यादव की रिपोर्ट