April 4, 2025 6:52 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

2 नवम्बर से हंसराजपुर में रामलीला का मंचन शुरू

न्यूज21भारत प्रयागराज

प्रयागराज के विकास खंड होलागढ हंसराजपुर तरती में 2 नवम्बर से नवोदय बाल विकास रामलीला का मंचन प्रारम्भ होगा ।बता दें कि यह रामलीला 1987 से प्रारम्भ है इस वर्ष भी भगवान राम की लीलाओं को कलाकारों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा रामलीला के ब्यास मेजा से शीतला प्रसाद शुक्ल एवं नृत्य कलाकार मिर्जापुर, कौशांबी, भदोही से हो रहा है तथा रामलीला के सभी पात्र गांव के ही है समिति में कुल 51 पदाधिकारी है एवं 50 सदस्य है।रामलीला के अध्यक्ष गोपाल तिवारी, प्रबंधक जगदेव शुक्ला, संचालक शशि प्रकाश शुक्ल, महामंत्री हरिशंकर तिवारी, संस्थापक शारदा प्रसाद मिश्र,धरमनारायण शुक्ल, अखिलेश शुक्ल, शशिकांत शुक्ल, प्रीतम प्रसाद शुक्ल, चन्द्रमा प्रसाद शुक्ल दीनानाथ तिवारी, शीतला प्रसाद शुक्ल, प्रमोद कुमार शुक्ल,राजेश शुक्ल ग्राम प्रधान कुलदीप पाल यह जानकारी समिति के संयोजक राकेश मिश्र नगरहा प्रधानाध्यापक ने दी है।

राकेश यादव की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें