न्यूज़ 21 भारत सुल्तानपुर
भागवत पुराण हिंदुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है-धन्वंतरि दास बल्दीराय(सुल्तानपुर)।श्रीमद्भागवत पुराण को श्रीमद्भागवतम या केवल भागवतम भी कहते हैं।इसका मुख्य वर्ण्य विषय भक्ति योग है,जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव् व स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है।
हिंदुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक भागवत पुराण है।इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण किया गया है।उक्त विचार वृंदावन से पधारे कथाव्यास धन्वंतरि दास ने हलियापुर में आयोजित कथा के प्रथम दिन कथा में श्रीमद्भागवत कथा महात्म्य के वर्णन पर कही।कथा के प्रारंभ से पहले दिन गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।कथा आयोजक रेखराज सिंह,पवन सिंह,राधेश्याम सिंह,राजेन्द्र सिंह,सूरज सिंह,संतोष सिंह, अंकित,दीपू,अंबिका दत्त सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
इबरार अहमद की रिपोर्ट