न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ (प्रयागराज )- विकासखंड होलागढ़ शुक्रवार को 64 विद्यालयों में स्टेट अचीवमेंट सर्वे का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों के शैक्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन हुआ ज्ञान के विश्लेषण के लिए शिक्षा मंत्रालय और एनसीआरटी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर राज्य में यह परीक्षा पहली बार हो रही है ।इसमें कक्षा तीन कक्षा 6 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों का भाषा व गणित विषयों में आंकलन किया गया परीक्षा में कक्षा 3 के 20 कक्षा 6 के 24 और कक्षा 9 के 20 विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए इसके लिए बच्चों का ओएमआर शीट पर टेस्ट लिया गया। प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय होलागढ़ इत्यादि सर्वे किया गया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली सुविधाऐं और विकास पर प्रशंसा की । बीएसए प्रयागराज ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया जहां अध्ययनरत बालिकाओं से शासन द्वारा उपलब्ध सुविधाओं के लिए प्राप्ति के विषय में जानकारी लेते हुए बालिकाओं के साथ दोपहर में भोजन ग्रहण किये उपलब्ध कराए गए भोजन की गुणवत्ता भी जांची गई बीएसए प्रयागराज ने निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लालजी शर्मा को पंचायत विभाग से समन्वयन से 19 पैरामीटर का अवशेष विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया l
राकेश यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत