न्यूज़ 21 भारत दिल्ली
दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है। इस बीच राजधानी में आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) कराने की योजना है। इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक बुलाई। बैठक के बाद गोपाल राय ने बड़ा ऐलान किया। वह बोले कि राजधानी दिल्ली में 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहली बार ऐसी बारिश करवाने का प्लान बना रही है।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए राज्य सरकार ने कृत्रिम वर्षा का प्रयोग करने का इरादा बनाया है। दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने आईआईटी कानपुर के प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल से बात कर कृत्रिम वर्षा के बारे में जानकारी हासिल की है। आईआईटी की ओर से उन्हें बताया गया है कि डीजीसीए (नागर विमानन मंत्रालय) से अनुमति की प्रक्रिया राज्य सरकार को पूरी करनी होगी। आईआईटी की टीम एक सप्ताह के अंदर बारिश कराने के लिए तैयार है।
कैसे होगी ये बारिश
यह कृत्रिम बारिश क्लाउड सीडिंग (Cloud Seeding) से कराई जाती है। दिल्ली के लिए यह प्रक्रिया नई भले हो, पर दुनिया में यह दशकों से हो रहा है। दरअसल, आसमान में जो प्रदूषण फैलाने वाले कण तैर रहे हैं, वे हवा के झोकों से जा सकते हैं या फिर बारिश से जमीन पर गिर सकते हैं। इससे प्रदूषण घट जाएगा। हालांकि दोनों चीजें फिलहाल दिल्ली में नहीं हो रही हैं। आर्टिफिशियल हवा चलाना संभव नहीं है। ऐसे में दूसरे विकल्प के इस्तेमाल की बात हो रही है। एक केमिकल (सिल्वर आयोडाइड) को प्लेन की मदद से बादलों के बीच स्प्रे किया जाता है। सिल्वर आयोडाइड के चारों ओर पानी के कण जमा होने लगते हैं और बूंदें बनने लगती हैं। ये खूब सारा जब हो जाता है तो भारी होने के कारण उस जगह पर बारिश होने लगती है।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत