July 7, 2025 8:47 pm

Login/Sign Up

आपके खाद्यय सामग्री में हो सकती है मिलावट

न्यूज 21भारत अमेठी

10 लाख से अधिक मूल्य का संदिग्ध खाद्य तेल सीज

शासन स्तर से दीपबाली पर मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी आज भी जारी रही। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने आज ज़ायस बाजार में छापा मार कर श्री श्याम इंटरप्राइजेज के यहाँ से वनस्पति और रिफाइंड पामोलीन तेल के नमूने प्रयोगशाला से जाँच कराने हेतु संग्रहित किये तथा मौके पर 10 लाख रु मूल्य का लगभग 90 कुंतल से अधिक तेल/वनस्पति को सीज करते हुए खाद्य कारोबारी की सुरक्षित अभिरक्षा में रखवा दिया गया। उक्त नमूनों की जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने तक संदिग्ध वनस्पति और रिफाइंड पामोलीन तेल के विक्रय पर रोक लगा दी गई है।

एक दूसरी टीम ने मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिनहा के नेतृत्व में फ़ैजाबाद रोड पर स्थित पीरपुर गांव में अवैध रूप से एक मिठाई बनाने वाले कारोबारी सुरेश गिरि के यहाँ छापा मार कर नमूना लिया और मौके पर 7500 रु मूल्य की लगभग 50 किलो छेने की मिठाई नष्ट कराई।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की छापेमारी लगातार जारी है।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें