July 17, 2025 5:01 pm

Login/Sign Up

बाइक सवार युवकों ने ई रिक्शा चालक को पीट पीट कर उतारा मौत के घाट

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी: उत्तर प्रदेश की अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई है । जहाँ ई रिक्शा चालक वी मार्ट का ई रिक्शा से प्रचार कर रहा था।बाइक व ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गया।टक्कर के बाद बाइक सवारों ने ई रिक्शा चालक को  पीट-पीट कर घायल कर दिया,सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल ई रिक्शा चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले गए ।जहाँ डॉक्टरों ने ई रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया।  परिजनो ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हलाकि पुलिस पूरी घटना को एक्सीडेंट बताते हुए मृतक के हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रही है।

 

जानकारी के मुताबिक ई रिक्शा चालक मृतक दिनेश मोदनवाल अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सरवनपुर पुर गाँव का निवासी है सुबह 7 बजे अपने घर से ई रिक्शा लेकर वी मार्ट का प्रचार करने के लिए निकला साथ मे प्रचार वाहन ई रिक्शा पर वी मार्ट का एक कर्मचारी प्रदीप शुक्ला साथ मे था । मृतक के बेटे रोशन का कहना है पिछले 1 माह पूर्व हमारे पिता जी से प्रदीप शुक्ला का विवाद हुआ था और आज शाम करीब 6 बजे श्री के पुरवा गाँव के पास प्रदीप शुक्ला और उनके अन्य दो साथी हमारे पिता के साथ मार पीट की और उनको गम्भीर चोटें आई जिसकी वजह से हमारे पिता जी की मौत हो गई वहीं पुलिस पूरे मामले की लीपापोती में जुट गई है।

पुलिस के अनुसार

अमेठी कोतवाली में तैनात एसएचओ अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया की बाइक और ई रिक्शा के बीच टक्कर हो गई थी जिससे बाइक चालक और ई रिक्शा चालक घायल हो गए थे ।जिनको इलाज के लिए सीएचसी भेटुआ ले जाया गया। बाद में ई रिक्शा चालक को चिकित्सकों ने घर भेज दिया था। घर पहुंचने पर ई रिक्शा चालक की तबीयत खराब होने पर परिजन दोबारा उसे एक अन्य चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर उसकी मौत हो गयी आगे उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार हृदय रोग का मरीज था। तीन दिन पहले उसने लखनऊ में चिकित्सकीय परामर्श लिया था। उन्होंने ई रिक्शा चालक की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना जताई है।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें