July 7, 2025 9:05 pm

Login/Sign Up

दीपावली के शुभअवसर पर सम्मानित किए गए गोमती मित्र मंडल समिति के तहसील अध्यक्ष बब्बन वर्मा वरिष्ठ पत्रकार व जनपद सहित अंतर्जनपदीय छायाकार

न्यूज़ 21 भारत सुल्तानपुर 
बल्दीराय सुलतानपुर- आज बल्दीराय के अरवल बाजार में स्थित ओम मिक्सिंग लैब के सौजन्य से विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी प्रकाश पर्व दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर जनपद सुलतानपुर- अयोध्या ,अमेठी बाराबंकी ,प्रतापगढ ,जिले से आए हुए सभी छायाकार फोटो ग्राफर को ओम स्टूडियो के सौजन से उपहार स्वरूप अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे गोमती मित्र मंडल समिति बल्दीराय तहसील इकाई के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बब्बन वर्मा ने गणेश लक्ष्मी का पूजन अर्चन किया ।

तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक रंजीत कुमार यादव ओम स्टूडियो अरवल बाजार ने मुख्य अतिथि बब्बन वर्मा का अंग वस्त्र देकर फूल मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया इस दौरान  बब्बन बर्मा ने ओम स्टूडियो के संचालक रंजीत यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि छोटे अनुज रंजीत  द्वारा दीपावली के अवसर पर बहुत ही सराहनीय सम्मान देने का कार्यक्रम किया जाता है। बहुत ही प्रशंसा के योग्य है। साथ ही आए हुए सभी छायाकारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी
इस मौके पर छायाकार फोटोग्राफर


राम सुभावन, सुरेंद्र ,निर्मल (अयोध्या), राजकरन, रोहित जायसवाल(अयोध्या), नीरज(अयोध्या) (अयोध्या), अनिल, अवधेश,सत्यम ओझा, संदीप यादव, हरिओम मिश्र (अमेठी) रमेश मौर्य (अमेठी),विमल , गुलशन, राजकरन राजकुमार, अंकित,शैलेंद्र, विजित धम्म, दीपक, गुड्डू डीजे,मनीष, अमन शर्मा, रितिक , संजय सोनी, सत्यम अखिलेश यादव, रोहित यादव, संजय यादव, रोहित , आसिफ, शिवा स्टूडियो (अयोध्या) राहुल , सत्यम, लगभग सैकड़ों फोटोग्राफर उपस्थित रहे। वहीं पारा बाजार के पूर्व प्रधान केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महेश जयसवाल ने पत्रकार तकी मेहंदी, राजदेव यादव, बब्बन वर्मा को भी सम्मानित किया

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें