न्यूज़ 21 भारत अमेठी
नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से लटकता मिला शव सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी।
खबर अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के मोहनगंज थाना क्षेत्र के कोंची गांव से है।
जहां कोंची गांव की रहने वाली एक नव विवाहिता की कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला महिला का शव। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के अंतर्गत गांव पूरे पुट्टी मजरे कोंची की रहने वाली महिला रूबी पत्नी अमरजीत पासी की शादी लगभग 3 वर्ष पहले प्रेम प्रसंग में हुई थी जिसके बाद से अमरजीत व रूबी दोनों एक साथ पति पत्नी के रूप में अमरजीत के घर पर कोंची के पूरे पुट्टी गांव में रहती थी जहां बीती रात्रि नव विवाहिता रूबी की संदिग्ध परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे कमरे के अंदर फांसी के फंदे से लटकती मिली लाश। वहीं सूचना पर पहुंची मोहनगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं ।
वही इस संबंध में मोहनगंज थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात मौत का कारण पता चल पाएगा। अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है।
करुणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत