July 7, 2025 1:39 pm

Login/Sign Up

मेले में लोगो ने उठाया कुश्ती का लुत्फ

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर

बल्दीराय के अरवल पूरे नेमा गांव में स्थित कल्याणी माता मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का हुआ आयोजन। भक्तों ने मां कल्याणी के दर्शन कर मेले में लगी दुकानों से अनेक के प्रकार के सामानों की खरीदारी की बीती रात में सांस्कृतिक प्रोग्राम मनोरंजन के लिए नौटंकी नाच का भी आयोजन मेला परिसर मे किया गया। पूरी रात दर्शकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया गोमती नदी के तट पर स्थित इस धार्मिक परिसर में वैसे तो शुक्रवार सोमवार को भक्तों की भीड़ पूजा पाठ के लिए लगती है। लेकिन परंपरा के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन से 2 दिन तक विशाल मेला भी चलता है। इसकी प्राचीनता की जानकारी देते हुए स्थानीय गांव के श्याम सुंदर वर्मा ने बताया कि मेला बहुत दिनों से लगता चला आ रहा है मेले में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले खिलौने मिठाई तथा अन्य उपयोगी सामानों की दुकान सजी है। स्थानीय सहित आसपास गांव के लोग पूरे वर्ष काम आने वाले गृह उपयोगी सामानों की खूब खरीदारी की आज प्रथम कुश्ती प्रतियोगिता में विकास सुल्तानपुर रहे द्वितीय अंकित भावनीपुर बल्दीराय रहे। इस अवसर पर मेला कमेटी के आयोजन बलराम यादव प्रधान अरवल, असंतोष हंसराज, रामकुमार साहित अधिक संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें