न्यूज़ 21 भारत लखनऊ
परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों को अब मनचाहे स्कूलों में तैनाती कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से की जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री अभ्युदय और कंपोजिट विद्यालयों के लिए श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन इस परीक्षा के आधार पर ही किया जाएगा। मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने से उनके बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। सभी जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार इस नई व्यवस्था से सरकार का उद्देश्य है कि मेरिट के आधार पर टीचरों को प्रेत्साहित किया जाए, जिससे स्कूली शिक्षा की बेहतरी में सुधार हो सके। सरकार चाहती है कि इससे टीचरों के बीच कॉम्पटीशन बढ़े और वह बेहतर रिजल्ट दे सकें।
सभी जिलों में होगी परीक्षा
रिपोर्ट की मानें तो इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में कराया जाएगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। अगले महीने से ही इसे लागू भी कर दिया जाएगा। इसके अलावा सरकार की योजना यह भी है कि सभी जिलों में अभ्यूदय स्कूल खोले जाएं।

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत