न्यूज़ 21 भारत प्रयागराज
प्रयागराज थरवई आज 20-11-2023 को सुबह ग्राम दिघी जैतवारडीह में थरवई थाना अंतर्गत सड़क किनारे अज्ञात युवक का शव मिला । मृतक की पहचान नासिक उर्फ कुंदन पुत्र मोहम्मद आशिक निवासी ग्राम पंडिला थाना थरवई का बताया जा रहा है ।
पुलिस के अनुसार
थरवई थाना प्रभारी लोकेंदर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक युवक रात में सड़क पर घूम रहा था आसपास के लोगों ने उसे रात में देखा भी था। और उसे घर जाने के लिए भी कहा था ।लेकिन युवक ज्यादा नशे में था ।रात में किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया । तथा अभियोग पंजीकृत करके आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इंद्रमणि शुक्ला की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत