April 4, 2025 6:43 pm

Login/Sign Up

Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पलक मिश्रा का आई.ई.एस. में हुआ़ चयन लोगों ने दी बधाई 

न्यूज 21भारत प्रयागराज

होलागढ़ प्रयागराज

प्रयागराज जिले के विकासखंड होलागढ़ अंतर्गत अरुआव महेरी के निवासी पूर्णेन्दु मिश्र जो कि उ. प्रा. वि. लेहरा, सोरांव में विज्ञान टीचर के पद पर कार्यरत हैं । वर्तमान में चांदपुर सलोरी में निवास करते हैं उनकी पुत्री बीटेक करने के बाद क्वालकॉम कंपनी बेंगलुरु में कार्यरत हैं लेकिन अपनी पढ़ाई जारी रखी आई.ई.एस. के पहले ही प्रयास में सातवीं रैंक पर हुआ चयन जैसे ही यह सूचना पलक के परिवार वालों को मिली खुशी से झूम उठे और होलागढ़ क्षेत्र के लोगों का बधाई व आशीर्वाद देने वालों का लगा तांता।बता दें कि पलक मिश्रा एक भाई और बहन है मां निधि मिश्रा और भाई प्रियंक मिश्रा जो कि बीटेक का छात्र है। बधाई देने वाले होलागढ़ शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा, अध्यक्ष बालकृष्ण शुक्ल, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र पांडेय,बिम्बेश त्रिपाठी, संजय शर्मा, राकेश तिवारी सहित समस्त ग्रामवासियों ने पलक मिश्रा को बधाई दी।

राकेश यादव की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें