May 22, 2025 8:06 pm

Login/Sign Up

मजदूरी करके मां ने बेटे को बनाया GST इंस्पेक्टर

न्यूज 21भारत अमेठी

अमेठी- मजदूरी करके मां ने बेटे को बनाया GST इंस्पेक्टर।

जीएसटी इंस्पेक्टर बन कर शुभम कनौजिया ने अपने परिवार के साथ साथ गांव का नाम किया रोशन।

अमेठी जिले के कटारी गांव के रहने वाले शुभम कनौजिया ने SSC-CGL की परीक्षा पास कर EXICSE CUM GST INSPECTOR पद पर हुआ चयन।

शुभम कनौजिया ने जीएसटी इंस्पेक्टर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

शुभम कनौजिया ने इसका श्रेय अपने माता-पिता व गुरु जनों को दिया।

शुभम की मां ने अपने जीवन मे काफी संघर्ष करते हुए आज अपने बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाया है।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें