न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी-दहेज के चलते फिर एक बेटी को गंवानी पड़ी अपनी जान,मामला अमेठी थाना क्षेत्र के थौरा गांव का है जहां लड़की के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया हैं कि दहेज के चलते बेटी की गला दबाकर हत्याकर दिया । और बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार भी कर दिया।जिसकी शिकायत लेकर लगभग चार दिनों से पीड़ित परिजन काट रहे थाने का चक्कर पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही।
वही लडकी के दादा राम सुमेर ने बताया कि लड़की के नाम कुछ जमीन थी । जिसको लिखवाने के लिए लगातार ससुराल पक्ष द्वारा लड़की के साथ मारपीट की जाती थी। लड़की के ससुराल की ननद अर्चना उनके पिता और अन्य सभी लोग लड़के के परिवार के लोग हैं जिन्होंने लड़की को जमीन बेचने के चलते मार डाला । हमारी लड़की की 3 साल पहले शादी हुई थी,ये घटना 3 तारीख को घटित हुई पर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की । जिसकी शिकायत हमने अमेठी थाने में की जिस पर पुलिस ने हमें डराया-धमकाया और बयान बदलने की बात की पर हम सब लोगों ने बयान ना बदलते हुए इंसाफ की मांग की है।
मृतका के चाचा का बयान
वही मृतका के चाचा राम लौट ने बताया कि 2020 में हमारी लड़की की शादी हुई थी दहेज के लिए बार-बार हमारी लड़की को पीड़ित किया जाता था ,लड़की के नाम जमीन थी,जिसे बार-बार लड़के पक्ष वाले बेचने को कहते थे । पर लड़की बेचने को तैयार नहीं थी और बार-बार कहती थी कि जब तक मेरी मां है तब तक जमीन नहीं बेचूंगी ।इसी के चलते मेरी लड़की को मार दिया गया जिसकी सूचना भी हमें नहीं दी गई,ग्रामीणों के माध्यम से इस बात की जानकारी हमें मिली कि हमारी लड़की बीमार है, जब हम लोग लड़की के ससुराल लड़की को देखने आए तो लड़की की मृत्यु हो चुकी थी,हमने देखा की मेरी लड़की के गले में फंदे का निशान था,जिसको देखते हुए हमने थाने में शिकायती पत्र दिया जब हम थाने पहुंचे तो अमेठी थाना प्रभारी ने कहा कि अपना शिकायती पत्र बदल दीजिए और लड़के पक्ष के सभी लोगों को छोड़ दिया । जिसकी शिकायत हमने पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकार से की,जिस पर क्षेत्राधिकार ने कहा कि हमें दो दिन का मौका दीजिए,आपको न्याय मिलेगा,जबकि शिकायत के बाद भी मेरी लड़की का ना ही पोस्टमार्टम कराया गया और ना ही कोई विधिक कार्यवाही की गई केवल ले जाकर वैसे ही अंतिम संस्कार करा दिया गया,हम लोगों को किसी तरह की जानकारी नहीं थी,जब हम लोगों को जानकारी हुई तब हमने तहरीर दी,जिस पर हम चाहते है कि जांचकर,विधि कार्यवाही करते हुए हमें न्याय दिलाया जाए।
मृतका के मां के अनुसार
वही लडकी की मां पार्वती ने बताया कि मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने मार कर जला दिया हमें इंसाफ चाहिए बेटी को मारने वाले अर्चना,राजेश,वंदना उनके ससुर हरिराम व उनके समस्त परिवार वाले है, जो मेरी लड़की को मारने में शामिल है,हमें इंसाफ चाहिए और कुछ नहीं चाहिए,इतना कहते ही महिला बार-2 इंसाफ की मांग करते हुए रोने -बिलखने लगी।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत