न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ प्रयागराज
प्रयागराज जिले से आये प्रशिक्षुओं द्वारा किए जा रहे निपुण आंकलन मूल्यांकन में आज प्रशिक्षु अविनाश कुमार एवं ए आर पी आशुतोष द्वारा प्राथमिक विद्यालय पचदेवरा होलागढ़ में कक्षा एक से तीन तक के कुल तैंतीस बच्चों का आनलाइन आंकलन किया गया जिसमें कुल अट्ठाईस बच्चे निपुण घोषित हुए। विभागीय मानक के अनुसार उक्त विद्यालय प्राथमिक विद्यालय पचदेवरा होलागढ़ निपुण घोषित किया गया। भाषा एवं गणित का आंकलन किया गया। बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नामांकन के सापेक्ष चौरासी प्रतिशत बच्चे निपुण पाये गये।ए आर पी आशुतोष ने सभी बच्चों और विद्यालय स्टाप की सराहना करते हुए प्राथमिक विद्यालय पचदेवरा होलागढ़ को निपुण विद्यालय घोषित किया। शिक्षक प्रतिनिधि शैलेन्द्र शुक्ल दीपक के नेतृत्व में सभी बच्चों एवं अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया। विद्यालय के अन्य शिक्षक श्री मती महिमा यादव शिल्पा देवी अनुज श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाध्यपक अवध नारायण मिश्रा अजय कुमार सरोज प्रिया रानी केसरवानी ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
राकेश यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत