July 7, 2025 11:59 am

Login/Sign Up

राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत कृषक बागवानी गोष्टी कृषक मेला का आयोजन

न्यूज 21भारत अमेठी

आज अमेठी के विकास खण्ड भादर अन्तर्गत ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में जिसमें कृषकों को उद्यान विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र कौहार के वैज्ञानिक डॉक्टर रेनू सिंह द्वारा खाद्यय प्रसंस्करण के विषय में ,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार बागवानी फसलों के विषय में , डॉक्टर देवेश कुमार द्वारा पशुपालन के विषय में कृषकों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।

वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर आर ०के० आनंद द्वारा आम की बागवानी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।उपनिदेशक कृषि डॉक्टर लाल बहादुर यादव द्वारा कृषि विभाग के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। भूमि संरक्षण अधिकारी संदीप कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

प्रगतिशील कृषक रणजय सिंह , दुर्गा शंकर मिश्रा एवं अनंत बहादुर सिंह द्वारा खेती के विषय में कृषकों को अपने अनुभवों से अवगत कराया गया । उक्त गोष्ठी में मत्स्य ,कृषि, पशुपालन ,कृषि विज्ञान केंद्र ,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा , दद्दू इंटरप्राइजेज, ए०सी ० ई ०पाली प्लास्ट द्वारा माइक्रो इरिगेशन से संबंधित स्टॉल लगाया गया। जिला उद्यान अधिकारी संजय यादव द्वारा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें