July 9, 2025 8:32 pm

Login/Sign Up

पुलिस के छापेमारी में 20 कुंतल लहन बरामद

न्यूज 21भारत सुल्तानपुर 

सुल्तानपुर।अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सोमेन वर्मा के निर्देश पर बल्दीराय थाना पुलिस ने अभियान चलाया।बल्दीराय थानाध्यक्ष आर.बी सुमन पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र के वरासिन गोमती नदी के किनारे छापेमारी की।छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने मौके से 20 क्विंटल लहन व शराब बनाने का उपकरण बरामद किया और मौजूद भट्टियों को मौके पर ही नष्ट किया।पुलिस टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट करा दिया।पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कराया हैं।छापेमारी में वलीपुर चौकी इंचार्ज राकेश कुमार ओझा,देहली चौकी इंचार्ज हरिश्चंद्र, पारा चौकी इंचार्ज चंद्र शेखर सोनकर सहित भारी संख्या में पुलिस की टीम शामिल रही।

इबरार अहमद की रिपोर्ट 

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें