न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बल्दीराय के इन हस्तियों को प्रतिष्ठित राष्ट्र का नं01दैनिक जागरण अखबार ने आयोजित किसान महोत्सव कार्यक्रम के दौरान किया सम्मानित
सुल्तानपुर नगर के सर्कस ग्राउंड पर दैनिक जागरण अखबार के द्वारा आयोजित विशाल किसान महोत्सव कार्यक्रम में बल्दीराय के प्रधान संघ के अध्यक्ष बलराम यादव व सैनी ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ समाजसेवी फतेहबहादुर बजरंग सिंह तथा ग्राम सभा नरसड़ा के प्रधान प्रतिनिधि पवन अग्रहरि के साथ पारागनापुर गांव के निवासी पूर्व प्रधान महेश जायसवाल के छोटे अनुज विशाल जायसवाल एवं बल्दीराय क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक सुहेल आलम को दैनिक जागरण लखनऊ की टीम व सुलतानपुर- के ब्यूरो चीफ तथा मुख्य अतिथि के रूप में अनेकों लोगों ने बल्दीराय के इन हस्तियों को प्रमाण पत्र तथा अवार्ड देकर इन लोगों की अच्छे कार्य की सराहना करते हुए सम्मानित किया इस दौरान पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा एम एल सी शैलेंद्र प्रताप सिंह एडीएम प्रशासन सीपी पाठक विधायक कादीपुर राजेश गौतम चौधरी हृदय राम वर्मा सहित अनेको प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
इबरार अहमद की रिपोर्ट