न्यूज 21 भारत प्रयागराज
होलागढ (प्रयागराज) सोमवार को होलागढ़ थाना क्षेत्र के पटेल नगर तिराहे के बगल में बिंदेश्वरी प्रसाद उम्र 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम दुलारे की ठंड लगने से मौत हो गई ।जिसकी सूचना होलागढ़ थानाध्यक्ष सविन तोमर को दी गई सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची होलागढ पुलिस बिंदेश्वरी प्रसाद का शव बंद कमरे में था तत्काल प्रभाव से पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर मृतक का शव बाहर निकाला और होलागढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
राकेश यादव की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत