न्यूज 21भारत सुल्तानपुर
बलदीराय सुलतानपुर। थाना क्षेत्र से गुजरी शारदा सहायक नहर खंड सोलह में सधराभारी पुल के पास मंगलवार सुबह नहर में तैरता हुआ शव देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ।स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर बल्दीराय थाने की पुलिस ने पहुंच कर शव को नहर से बाहर निकलवाया जिसकी पहचान लगभग दस दिन पहले गायब हुए बिही निदुरा के बच्चे के रुप में हुई। बताते चलें कि 26/12/23 शाम को लगभग साढ़े पांच बजे बिहीनिदुरा निवासी अमित चौरसिया पुत्र विजय पाल चौरसिया उम्र लगभग 14 वर्ष घर से दूध देने बलदीराय गया था। उसके बाद देर रात तक वापस घर नहीं पहुंचा ।जिसके बारे में घरवालों ने किसी अनहोनी आशंका को लेकर बलदीराय थाने मे अमित की मां कुसुम पत्नी विजय पाल ने 27/12/23 को गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसमें पुलिस के काफी खोजबीन करने पर कहीं पता नहीं चल पाया था। वहीं गायब होने के दूसरे दिन नहर की पटरी पर बकरी चराने वाली एक महिला ने सूचना दी थी कि चप्पल साईकल और दूध का बर्तन उपरीपारा नहर की पटरी पर पड़ा है तो घरवालों ने पहुँक कर पहचान की थी और पुलिस को सूचित किया था।
जिसकी लाश आठ दिन बाद मंगलवार को सधराभारी गांव के पास नहर में मिली। जिसकी पहचान गायब हुए अमित चौरसिया पुत्र विजय पाल चौरसिया के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार अमित चोरसिया कक्षा आठ में पढ़ता था। अपने परिवार में इकलौता पुत्र था जिसके दो बड़ी बहनें अंशिका उम्र लगभग 19 वर्ष व सोनिका दो बहनों में सबसे छोटा था जिनमें किसी की शादी अभी तक नहीं हुई है। परिवार में इकलौता पुत्र होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के पिता विजय पाल ने बताया कि गांव में कहा सुनी जरूर हुई हैं। लेकिन कोई खास दुश्मनी नहीं है। इस संबंध में बात करने पर थाना अध्यक्ष राम विशाल सुमन ने बताया कि शव पर कहीं चोट के निशान नहीं दिखे हैं शव की ऊपरी चमड़ी लगभग गल चुकी है जिससे कुछ कहना नामुमकिन है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा शव अमित चौरसिया का ही है पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इबरार अहमद की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत