July 7, 2025 10:39 am

Login/Sign Up

योजनाओं को जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता: डिप्टी सीएम 

न्यूज 21 भारत प्रयागराज

श्रृंगवेरपुर प्रयागराज बुधवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या विकास खंड श्रृंगवेरपुर धाम के ग्राम पंचायत सरायतालु के सहावपुर में बने जिम का उद्घाटन किया ।देश व प्रदेश में चल रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में सम्मलित हुए ।तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए काउंटर का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बाल विकास परियोजना के तहत बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया ।डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी–कमला देवी, आरती, रिहाना बानो को आवास की चाभी तथा मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सीमा सिंह, शशि देवी, सुशीला को आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरित किया। डिप्टी सीएम ने कहा कि आने वाली 22 जनवरी को दीपावली मनाना है हर ग्राम अयोध्या धाम बनाना है ।विजन के अनुसार–देश को दुनिया की ओर लेकर जाना है जैसे शहर में बिजली वैसे गांव में भी बिजली देनी है हर घर नल योजना, नारी शक्ति वंदन, सम्मान निधि, उज्वला योजना हर माता बहनों को देना है प्रधानमंत्री आवास योजना हर घर में खुशहाली पहुंचे 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया है और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है– अयोध्या मंदिर मोदी है तो मुमकिन है, भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त किया है मोदी की गारंटी–आज सरकारी अस्पतालों में टीवी, शुगर, बी0 पी0 जैसी तमाम प्रकार की जांच मुफ्त में की जाती है। मोदी जी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जो भी समस्या हो रजिस्ट्रेशन करा कर समस्या का समाधान पाए समस्त विभाग के अधिकारी गण मौजूद हैं छुट्टा जानवरों को ना छोड़ें या फिर गो आश्रय में जानवरों को पहुंचाएं ब्लॉक जिला ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की ओर लेकर जाना है विरोधी अपनी भलाई के लिए संगठन बना रही है ।आज सभी लोगों को राशन मिल रहा है पिछली सरकार होती तो बेचकर खा जाती भाषण देकर चली जाती डिप्टी सीएम ने कहा कि इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ लें राजस्व विभाग के कर्मचारी अभियान चलाकर खड़ंजा, तालाब, नाली आदि को खाली कराया जाए 

गरीब को छेड़ेंगे नहीं, गुंडे, अपराधी को छोडेंगे नहीं

पहले बिजली 4 घंटे आती थी लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हैं किसानों के हित के लिए 18 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्र में देने का कार्य किया है, समूह की सखी को ड्रेस बनाने का काम किया है डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलेगा। मैं खुद एक सप्ताह अयोध्या में झाड़ू लगाया हूं हर रोज 2 घंटे गांव में आप सभी लोग भी झाड़ू लगाकर गांव को स्वच्छता की ओर ले जाएं और और सफाई की गई जगह को एक फोटो खींच कर अपने डीएम को भेजें जिस गांव में अधिक सफाई रहेगी उस ग्राम सभा को विकास के लिए विशेष पैकेज दिया जाएगा ।अपने वक्तव्य के अंतिम क्षण में डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री के आदेशानुसार समस्त लोगों के साथ में अपने हाथ बढ़ाकर पंच प्रण ग्रहण किया। मंच पर उपस्थित फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल एमएलसी निर्मला पासवान फाफामऊ विधायक गुरु प्रसाद मौर्य गंगा पार जिला अध्यक्ष कविता पटेल एमएलसी सुरेंद्र चौधरी सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल पांडे खंड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर लीलाधर खंड विकास अधिकारी होलागढ़ संजीव रत्न खंड शिक्षा अधिकारी होलागढ़ लालजी शर्मा संजय द्विवेदी भाजपा नेता प्रभा शंकर पांडे त्रिभुवन सिंह मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मिश्र विधायक प्रवीण पटेल सुरेंद्र शुक्ला संजय केसरवानी ब्लॉक होलागढ़ प्रमुख प्रतिनिधि विनोद तिवारी प्रधान छेदीलाल गुप्ता कुलदीप केसरवानी शिक्षक संघ अध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा अवध नारायण मिश्र वरिष्ठ शिक्षक शैलेंद्र शुक्ला दीपक सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित रहे।

राकेश यादव की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें