July 7, 2025 12:29 pm

Login/Sign Up

रायबरेली क्लब की टीम ने जीता फाइनल मैच

न्यूज21 भारत सुल्तानपुर 

बल्दीराय,सुल्तानपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष बल्दीराय तहसील क्षेत्र के हलियापुर खेल मैदान पर आयोजित स्वर्गीय ओम प्रकाश सिंह स्मारक वालीबाल प्रतियोगिता के एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। जिसमें लगभग प्रदेश की अठारह टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें वालीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में रायबरेली क्लब टीम ने हलियापुर श्री सिहांराय क्लब टीम को 3से हराकर फाइनल मुकाबले में पहुंची । फाइनल मुकाबला मेरठ व रायबरेली टीम के बीच खेला गया जिसमें रायबरेली की टीम ने 25 स्कोयर बनाया व वही मेरठ की टीम ने 21 स्कोयर बनाया जिसमें रायबरेली की टीम ने 4स्कोयर से मेरठ टीम को हराकर जीत हासिल की। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजक भाजपा नेता हिंदेश सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरूस्कार में मेडल आदि देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विधायक राकेश सिंह, भूतपूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह, (सोनू सिंह)

भाजपा मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, अंखंड प्रताप सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

इबरार अहमद की रिपोर्ट

Adv Vinod Kumar
Author: Adv Vinod Kumar

न्यूज 21 भारत

Leave a Comment

[democracy id="1"]




यह भी पढ़ें