न्यूज 21 भारत प्रयागराज
होलागढ़ प्रयागराज विकास खंड होलागढ के कम्पोजिट विद्यालय हंसराजपुर के प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय में साफ सफाई किया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के निर्देश के क्रम में प्रयागराज के समस्त विद्यालयों में शिक्षक, शिक्षिका,शि मि, अनुदेशक के द्वारा 18 जनवरी को सफाई अभियान चलाया गया।उसी के क्रम में वि ख होलागढ़ में भी शिक्षकों के द्वारा विद्यालयों की साफ सफाई किया गया कम्पोजिट विद्यालय हंसराजपुर के प्रधानाध्यापक एवं जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिश्र नगरहा ने भी अपने स्टाफ के साथ सफाई अभियान चलाया।
साथ में धनंजय तिवारी, हरीलाल, वन्दना त्रिपाठी, अंजू रेणू, रंजीत पटेल, शालिनी, प्रतिभा केसरवानी, छाया मिश्रा, नम्रता पांडेय भी सहयोग प्रदान किया।
राकेश यादव की रिपोर्ट