न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ प्रयागराज बड़े धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस विकासखंड होलागढ़ के ईशा नगर नेशनल पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में बड़े हर्षोउल्लास के साथ फहराया गया तिरंगा ।मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय द्विवेदी ने किया ध्वजारोहण और तिरंगे को दी सलामी प्रधानाचार्य परवेज खान सहित समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं एक साथ राष्ट्रगान वंदे मातरम सरस्वती वंदना भारत माता की जय का गगन भेदी नारा लगाया गया ।मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान मो. अजीम उर्फ सलमदार फकरुल इस्लाम आसिफ खान सुजनू खान सहित विद्यालय के समस्त बच्चे उपस्थित रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट