न्यूज 21भारत अमेठी
जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी पहुंचे फक्कड़ बाबा की समाधि, फक्कड़ बाबा की समाधि पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष ने की पूजा अर्चना।
फक्कड़ बाबा की समाधि अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक अन्तर्गत संग्रामपुर में स्थित है । फक्कड़ बाबा की समाधि पर आज विशाल भंडारे का आयोजन था ।
भंडारे के इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ कालिकन धाम के पीठाधीश्वर तथा समाजसेवी के साथ आसपास के क्षेत्रीय लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट