न्यूज 21भारत प्रयागराज
प्रयागराज। रविवार को जिले के एक पार्क में हुई अहम बैठक जिसमें राजेश तिवारी जिला मंत्री एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के तत्वावधान में बोरिंग टेक्नीशियन सम्वर्गीय एवं बैठक अल्फ्रेड पार्क प्रयागराज में आहूत हुई।बैठक का संचालन जीवन लाल पटेल जनपद संरक्षक एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज ने की।क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता के क्रम में जिला मंत्री ने कहा कि विधुत विभाग में एक टेक्नीशियन के नियुक्ति का पे ग्रेड 2400 है जबकि हमारे लघु सिंचाई विभाग में टेक्नीशियन की नियुक्ति 1900 पे ग्रेड पर की जाती है जो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समान पे ग्रेड है।जिला मंत्री ने यह भी कहा कि बोरिंग टेक्नीशियन फील्ड स्तर का कर्मचारी है और यह अपने विभाग के अवर अभियंता के देख-रेख में कृषकों के खेतों की सिंचाई हेतु बोरिंग का कार्य करता है और विभाग द्वारा बनाये गये नियम के अनुसार बोरिंग टेक्नीशियन की हस्ताक्षर एवं भ्रमण पंजिका अवर अभियंता स्तर पर ही रखी जानी चाहिए परन्तु विकास खण्ड स्तर पर बोरिंग टेक्नीशियन की उपस्थिति खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर कराया जाना सरासर गलत है।जिला मंत्री राजेश तिवारी ने यह भी कहा कि जनपद प्रयागराज के बहुत से विकास खण्डों की परिधि 40-50 किमी० की दूरी पर हैं ऐसी स्थिति में बोरिंग टेक्नीशियन साइकिल से कब कार्य पर जाएगा और कब लौटेगा और वर्तमान समय में महंगाई अपने चरम पर है।अतः बोरिंग टेक्नीशियन को हरहाल में मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाना चाहिए।इन तमाम विसंगतियों को दूर कराने हेतु जिला मंत्री ने कहा कि प्रान्तीय कार्यकारिणी को पत्र लिखकर व शासन में पैरवी कर अपने सम्वर्ग में आ रही समस्त समस्याओं का निस्तारण कराने का भरपूर प्रयास करुँगा।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष ज्योति तिवारी,मण्डल मंत्री बृजेश सिंह,सह-संयोजक रविन्द्र रजक,जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू,उपमंत्री राकेश सिंह,प्रभात सिंह,दिव्य प्रकाश सिंह,सुनील सरोज,कमलेश पटेल,संगठन सुधार अनुभाग के दिनेश सेन सहित बहुत से बोरिंग टेक्नीशियन उपस्थित रहे।
राकेश यादव की रिपोर्ट