न्यूज 21भारत प्रयागराज
अपना दल (एस) प्रयागराज विधानसभा अध्यक्ष करछना (छात्र मंच) कुलदीप पटेल के पिता तेजबहादुर पटेल विगत माह से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे जिनका बुधवार को देहांत हो जाने पर पूरे अपना दल (एस) परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी जिसकी जानकारी अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आशीष पटेल जी ने फोन कर के छात्र नेता कुलदीप पटेल व उनके परिवार को ढाढस दिया, मौके पर देर शाम से ही अपना दल एस प्रतिनिधि के तौर पर राष्ट्रीय सचिव श्री राजेश पटेल बुलबुल जी, जिला उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पटेल, जिला मीडिया प्रभारी सम्राट राहुल मौर्य, सहित छात्र मंच के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके निवास पर परिवार को ढाढस बंधाया।
कुलदीप पटेल के सरल स्वभाव एवं कुशल व्यवहार से प्रभावित घर से काफी दूर तक परिवार एवं जनसैलबका हुजूम लगा रहा और अंतिम संस्कार तक सभी ने साथ चलने का काम किया जिसमे अपना दल (एस) के संदीप पटेल, राममनोहर, धर्मेंद्र पटेल, परमानंद, मनोज पटेल, शिवकुमार पटेल, शिवम जायसवाल, कमलेश पटेल, विवेक पटेल, आदित्य जाटव, विशाल निषाद, दिनेश पटेल, अर्जुन थापा आदि सैकड़ों लोग।
ब्यूरो रिपोर्ट प्रयागराज