न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ ( प्रयागराज ) विकास खंड कल्याणपुर के थम्हन के पूरा में रविवार को घोड़ा बाजा,गाजा और रथ के साथ हजारों श्रीमदभागवत भक्तों ने कलश यात्रा निकाल कर माहौल भागवत मय बना दिया। कलश यात्रा शिव मंदिर थम्हन के पूरा से भय हरण नाथ धाम तक निकाली गई। पंडित भारत त्रिपाठी जी ने श्रीमदभागवत भगवान का विधिवत पूजनोपरांत इक्यावन कलश का भी पूजन कराया जिसे मुख्य यजमान श्रीमती कुशुमलता एवं द्वारिका प्रसाद द्विवेदी सपत्नीक ने सिर पर धारण करके पैदल भयहरण धाम स्थित शिव मंदिर तक ले गए।भागवताचार्य पंडित विजय कांत त्रिपाठी जी ने रथ पर सवार होकर शिव मंदिर तक गए।जहां लोगों ने भगवान भोले नाथ से प्रार्थना किया कि सोमवार से शुरू होने वाली श्रीमदभागवत की कथा को सम्पन्न कराने में पूर्ण सहयोग करें ।कलश यात्रा में जगदीश प्रसाद द्विवेदी,रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी,चंद्रभूषण द्विवेदी,अंजनी कुमार,संतोष कुमार द्विवेदी,दिगम्बर नाथ मिश्र,दिनेश कुमार शुक्ल,गंगा प्रसाद मिश्र,शंभू नाथ मिश्र,चिंता मणि त्रिपाठी,त्रिवेणी प्रसाद त्रिपाठी,नागेंद्र भूषण शुक्ल, बाबू राम दुवे ,राज किशोर मिश्र,शिवम शुक्ल,छोटे लाल अग्रहरी,राकेश कुमार केशरवानी,मदन लाल प्रजापति,बुद्धि प्रकाश द्विवेदी सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।
राकेश यादव की रिपोर्ट