न्यूज 21भारत प्रयागराज
होलागढ़ प्रयागराज आगामी लोकसभा चुनाव 2024को लेकर एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव व थानाध्यक्ष होलागढ़ सविन तोमर अपने पुलिस फोर्स के साथ थाना होलागढ़ अंतर्गत ऐसे महाविद्यालयों को चिन्हित कर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है जहां चुनाव में बाहर से आए पुलिस कर्मियों को ठहरने के समुचित व्यवस्था रहे ।विकासखंड होलागढ़ के अंतर्गत कुल 53 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनका भौतिक सत्यापन होलागढ़ पुलिस द्वारा किया जा रहा है । मतदान केंद्रों पर लाइट पानी व बाउंड्री वॉल अन्य व्यवस्थाओं को लेकर यह सत्यापन किया जा रहा है।
राकेश यादव की रिपोर्ट