न्यूज 21भारत अमेठी
अमेठी में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद है जब जिसको चाहा पीट दिया।वही आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें दबंगों ने ग्राम सभा में चल रहे इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य को देखने आए प्रधान पति को लाठी डंडों से पीट दिया। पूरी घटना का किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं महिला ग्राम प्रधान ने दबंग के विरुद्ध अमेठी कोतवाली में तहरीर दी है।
दरअसल अमेठी कोतवाली क्षेत्र के लोहरता पूरे शिव गुलाम गांव में इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा था। ग्राम प्रधान सीमा शुक्ला के पति मनोज कुमार इंटरलॉकिंग कर रहे मजदूरों से मिलने गए। इसी बीच गांव के आशीष कुमार और उसके पिता अनिरुद्ध कुमार ने अपने पत्नी के साथ मिलकर प्रधान पति पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।
बेटे को देख पिता विजय शंकर शुक्ला जब मौके पर पहुंचे तो दबंगों ने उनकी भी पिटाई कर दी। दबंगों द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया । महिला ग्राम प्रधान पूरे मामले की शिकायत अमेठी कोतवाली में की है इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दोनो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद है। हर घर नल योजना के तहत पानी की पाइप डाली जा रही थी। जिसे ले जाने के लिए विपक्षियों ने मना कर दिया था इसी को लेकर विवाद हुआ है।
करूणा शंकर वर्मा की रिपोर्ट

Author: Adv Vinod Kumar
न्यूज 21 भारत